
वाराणसी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कौशल विकास प्रकोष्ठ की एक सलाहकार-सह-संचालन समिति का गठन किया है। इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल को निखारने और उनके करियर व व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक क्षमताओं का संवर्धन करने हेतु विविध पहल एवं गतिविधियों का संचालन करना है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। बताया गया कि समिति की अध्यक्षता भौतिकी विभाग के प्रो. हरिप्रकाश शर्मा करेंगे, जो कौशल विकास प्रकोष्ठ के समन्वयक भी हैं। समिति में प्रो. योगेश आर्य, प्रो. वी.के. चंदोला, प्रो. ललित एम. अग्रवाल, डॉ. राज किरण प्रभाकर, डॉ. अंशुल वर्मा सदस्य के रूप में शामिल हैं, जबकि डॉ. राहुल चतुर्वेदी सदस्य सचिव की भूमिका निभाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
