कोकराझार (असम), 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।जनता के खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार एक नई योजना लागू करने जा रही है, जिसके तहत एनएफएसए लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के माध्यम से सब्सिडी दर पर मसूर दाल, चीनी और नमक उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा क्रियान्वित इस पहल का उद्देश्य आवश्यक वस्तुओं को लाभार्थियों तक सुलभ दरों पर पहुंचाना है।
इस योजना का राज्य-स्तरीय शुभारंभ 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा किया जाएगा। सभी जिलों में एक साथ इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें कोकराझार में भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
कोकराझार में यह वितरण कार्यक्रम कोकराझार सदर, गोसाईगांव और परबतझोड़ा—इन तीनों उपखंडों के पांच विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिला-स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कोकराझार टाउन स्थित कोकराझार टाउन को-ऑप्ट होलसेल परिसर में होगा। इस अवसर पर बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी, विधायक लॉरेन्स इस्लारी, बीटीसी ईएम देरहासात बसुमतारी, एमसीएलए धनेश्वर गयारी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।गोसाईगांव में कार्यक्रम का आयोजन गोसाई गांव होलसेल रिटेल आउटलेट अंजलु ब्रह्म के फेयर प्राइस शॉप—गाम्बारिबिल आउटलेट, तथा माणिक लाल सरकार के फेयर प्राइस शॉप—साटबिल पार्ट-II, बिन्न्याकाटा में होगा।परबतझोड़ा में कार्यक्रम रंगामाटी से लिमिटेड टिपकाई में आयोजित किया जाएगा, जहां कई गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थित रहने की संभावना है।जिले भर के 1098 एफपीएस पर मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
तैयारी के तौर पर कोकराझार जिले ने असम स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदामों से मसूर दाल, चीनी और नमक की शत प्रतिशत लिफ्टिंग और आपूर्ति पूरी कर ली है।
यह योजना 10 नवम्बर से शुरू होकर सात महीनों तक—मई 2026 तक—चलती रहेगी। प्रत्येक राशन कार्डधारक को प्रति माह 1–1 किलोग्राम मसूर दाल, चीनी और नमक प्राप्त होगा। नवम्बर और दिसम्बर के लिए स्वीकृत कीमतें क्रमशः—मसूर दाल 69 रुपये, चीनी 38 रुपये और नमक 10 रुपये रखी गई हैं, जबकि जनवरी से मई 2026 तक नई दरें—मसूर दाल 60, चीनी 30 और नमक 10 रुपये प्रति होगी।
उद्घाटन माह में वितरण 10 से 19 नवम्बर तक किया जाएगा, जिसे “विशेष अन्न सेवा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।दिसम्बर से आगे, प्रत्येक माह 1 से 10 तारीख तक “अन्न सेवा दिवस” के अंतर्गत वितरण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा