अलीपुरद्वार, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाइसन के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर जलदापाड़ा पूर्व रेंज के मालंगी बिट इलाके में घटी है। मृतक वनकर्मी का नाम दुलाल राभा है। वह चिलापाता इलाके के निवासी थे।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, दुलाल दोपहर जंगल के अंदर काम कर रहा था। तभी बाइसन ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे वन विभाग के वाहन से फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही उसके परिवार के सदस्य भी फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में जलदापाड़ा डीएफओ परवीन पासवान ने कहा कि बाइसन के हमले में वनकर्मी की मौत हो गई है। उसके परिवार को आर्थिक मुआवजा और नौकरी मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
