Uttar Pradesh

वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते वन मंत्री डा. अरूण सक्सेना

लखनऊ,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अरूण सक्सेना ने कहा कि वन विभाग में लगभग 1400 वन दरोगा व वन रक्षक स्तर के कर्मचारियों की भर्ती होने से खिलाड़ियों में नया उत्साह है तथा वे नए जोश खरोश के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें तथा इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जी जान से जुट जाए।

सचिव, उत्तर प्रदेश वन खेल कूद परिषद दीपक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व प्रेरणा से प्रदेश में वन दरोगा व वन रक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हुई है। उत्तर प्रदेश वन विभाग में नियुक्त इन नवांगतुक कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा शारीरिक रूप से फिट होने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय चयन सह परीक्षण के स्तर में वृद्धि तथा राष्ट्रीय वन खेल कूद प्रतियोगिता में प्रदेश द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top