
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीएचईएल की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में शनिवार को वन क्षेत्र से भटक कर एक जंगली बिल्ली (स्वीट कैट) रिहाइसी इलाके में पहुंच गई। सामान्य बिल्लियों से अलग इस अनोखी बिल्ली को देख लोग हैरान रह गए। क्षेत्र वासियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिल्ली को रेस्क्यू करने के लिए प्रसिद्ध स्नेक मैन भोला को बुलाया गया। कुछ ही देर में भोला ने सावधानीपूर्वक जंगली बिल्ली को काबू में कर लिया। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान को पूरा कर स्वीट कैट को राजाजी राष्ट्रीय पार्क के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी वन्य जीव को रिहायसी इलाके में देखें तो उससे छेड़छाड़ ना करें और तत्काल वन विभाग को सूचना दें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
