
हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जगलों और नदियों में रहने वाले जीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन के पास गणपति धाम कालोनी का है। लगातार हो रही बारिश के चलते एक मगरमच्छ नहर से निकलकर गणपति धाम कालोनी के फेस वन में पहुंच गया।
कालोनी में खड़ी कार के नीचे बैठे विशालकाय मगरमच्छ को देखकर पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने कालोनी में मगरमच्छ आने की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा। नदियों का जलस्तर बढ़ने और सिल्ट जमा होने के चलते मगरमच्छ जैसे विशालकाय जीव नदी से निकलकर आबादी में आ रहे हैं। हरिद्वार के अलावा लकसर में भी मगरमच्छ के आबादी में आने की घटना सामने आ चुकी है। जिससे लोगों में दहशत है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
