Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा:मड़वा पावर प्लांट परिसर में तेंदुए जैसी आकृति वाले वन्यप्राणी की देखे जाने की सूचना, वन विभाग सतर्क

मड़वा पावर प्लांट परिसर में तेंदुए जैसी आकृति वाले वन्यप्राणी की देखे जाने की सूचना, वन विभाग सतर्क

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मड़वा पावर प्लांट परिसर के देर रात टॉवर क्रमांक 5 के पास एक वन्यप्राणी के दिखने से क्षेत्र में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि प्लांट के सुरक्षा गार्ड ने एक ऐसे जानवर का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो आकार और आकृति में तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा था।

सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा और सक्ती वनमंडल की संयुक्त टीम, एसडीओ (वन) जांजगीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थल निरीक्षण किया। टीम ने आसपास के इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन वर्तमान में तेंदुए की कोई प्रत्यक्ष उपस्थिति नहीं पाई गई। इसकी जानकारी आज वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है।

वन मंडलाधिकारी ने बताया कि एहतियातन वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों — मड़वा, तेन्दूभांठा, बसंतपुर, केनाभांठा, कर्रापाली और मदनपुर — में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और विशेषकर वृद्धजन एवं बच्चे प्रातःकालीन या सायंकालीन समय में अकेले बाहर न निकलें। साथ ही, ग्रामीणों को रात्रि के समय खेतों में अकेले न सोने की सलाह दी गई है।वन विभाग ने यह भी बताया कि यदि किसी को तेंदुए या किसी अन्य वन्यप्राणी के दिखने की सूचना मिले तो तुरंत उड़दस्ता प्रभारी टेकराज सिदार (मो.नं. 8223813383) को सूचित करें।

विभाग ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और विभागीय निर्देशों का पालन करने की अपील की है। वर्तमान में वन विभाग की टीम क्षेत्र में सतत निगरानी रखे हुए है और सभी आवश्यक सुरक्षा एवं जागरूकता उपाय किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top