HimachalPradesh

वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सिरमौर में वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई

नाहन, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण मामलों को लेकर उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए वन विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सिरमौर जिला और नाहन वन परिक्षेत्र में विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।

वन मंडल अधिकारी नाहन भूषण अवनि राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार वन भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है। पिछले एक महीने में दो अतिक्रमण के मामलों में कार्रवाई करते हुए विभाग ने संबंधित स्थलों पर तालाबंदी की है। इनमें एक मामला कोलर क्षेत्र का तथा दूसरा नाहन वन परिक्षेत्र से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चार अन्य अतिक्रमण मामलों की जांच जारी है और शीघ्र ही उन पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

वन विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलते हैं कि अब वन भूमि की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top