Chhattisgarh

धमतरी के जंगल में नये हाथी की दस्तक , वन विभाग सतर्क

जंगल में विचरण करता हाथियों का दल। फाईल फाेटो

धमतरी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नये हाथी ने फिर दस्तक दी है जो कि केरेगांव रेंज के जोगीडीह क्षेत्र के जंगलो में विचरण कर रहा है । हाथी के आने की खबर के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। बकायदा मुनादी कराकर जंगल की ओर न जाने कहा गया है।उल्लेखनीय है कि जिले के जंगलों में पहले हाथी नहीं था। लंबे समय बाद चंदा हाथी ने जिले के जंगल में दस्तक दी थी, जिसके पश्चात उसके दल के हाथी भी जिले के जंगल में विचरण करने लगे, हालांकि चंदा दल के अलावा जिले में सिकासेर दल, एमई तीन के भी हाथी आते-जाते रहते हैं। वन विभाग से यह जानकारी मिली है कि जिले में एक नये दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। जिसका नाम बीबीएमई वन रखा गया है, हालांकि इसकी जिले में नई एंट्री मानी जा रही है, जो कि जिले के जंगल में पहली बार आया है। ऐसा बताया जा रहा कि यह महासमुंद क्षेत्र की ओर से आया है, तो इसे भी चंदा हाथी दल का सदस्य हो सकता है। इसकी एंट्री होते ही वन अमला सतर्क हो गया है, और ग्रामीण ईलाको में भी सतर्क रहने कहा जा रहा है। वर्तमान में यह दंतैल हाथी केरेगांव रेज के छुही जोगीडीह देवांगन बाड़ी के जंगलो की ओर घूम रहा है, जिस पर वन विभाग की टीम नजर रही है, जिससे कुछ फसलों को छोड़ कोई नुकसान की सूचना नहीं है। इस संबंध में रेंजर केरेगांव ओकार सिंह ने बताया कि जिले के जंगल में नये हाथी ने दस्तक दी है, वन अमला उसकी, निगरानी कर रहा है। जिससे फिलहाल नुकसान की खबर नहीं है। एहतियातन ग्रामीणों को सतर्क रहने कह दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top