ऊखीमठ, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । वन विभाग और नगर पंचायत की टीम न ओंकारेश्वर वार्ड में बेडूधार के समीप पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते की साफ-सफाई करते हुए दोनों तरफ उगी झाड़ियों का कटना भी किया गया।
यहां, दो दिन पूर्व एक बड़ा सांप दिखाई दिया था। मंगलवार को वन विभाग और नगर पंचायत की टीम ने बेडूधार पहुंचकर पैदल मार्ग पर सांप की रेकी की, पर कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पैदल मार्ग पर आवाजाही करते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की।
वन दरोगा गौरव भट्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जो फोटो दिखाई है, उसमें कोबरा प्रजाति का विषैला सांप नजर आ रहा है। इस प्रजाति के यह सांप इन क्षेत्रों में बहुत कम नजर आते हैं। बता दें कि बीते सप्ताह ओंकारेश्वर मंदिर के समीप पैदल मार्ग पर स्थानीय लोगों और नेपाली मजदूरों को बड़ा सांप दिखाई दिया था। यह सांप कुछ मजदूरों के पीछे भी रेंगा था।
वन दरोगा ने बताया कि सांप का रेस्क्यू किए जाने तक टीम पैदल मार्ग का निरंतर निरीक्षण करती रहेगी। वहीं, नपं अध्यक्ष कुब्जा धरम्वाण ने कहा कि यह पैदल मार्ग पर स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगों का मुख्य मार्ग है। इस मौके पर सभासद प्रदीप धरम्वाण, पूर्व सभासद रवींद्र रावत, प्रकाश गुसाईं, नवदीप नेगी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
