
अजमेर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर दक्षिण की विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि श्रावण मास में जब प्रकृति स्वयं ही श्रंगारित और हर्षित है हमें भी अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस विचार से आदर्शनगर स्थित एक रमणीय घाटी पर मातृ वन क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट देवेन्द्र सिंह शेखावत के विजन से तैयार किया गया है वहां शनिवार को सुबह छह बजे से पांच सौ पौधे एक साथ लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर लोक बंधू भी इस मौके पर उपस्थित होंगे। शहर के अनेक गणमान्य अपने परिजनों के नाम से पौध लगाएंगे।
भदेल ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद शेखावत ने इसकी पूरी तैयारी की है। वे पिछले लम्बे समय से इस व्यवस्था को साकार करने में लगे हैं। इससे पहले भी इस मातृ वन में करीब 22 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। यह एक सुंदर रमणीय और पिकनिक स्पॉट बनने जा रहा है। हम सभी के सहयोग से ही यह संभव होगा। उन्होंने बताया कि इस पर्यावरण संरक्षण का दायित्व हम सभी का हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा जगह पर वन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र शेखावत के प्रयासों से सुंदर बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे लोग वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि वहां पर शहर वासी भी पहुंच कर अपने हाथों से पौध लगाए जिससे प्रकृति के संरक्षण में सभी के प्रयासों की सार्थकता को साबित हो।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
