
कोलकाता, 25 जून (Udaipur Kiran) । नदिया ज़िले के कालीगंज इलाके में नाबालिग की हत्या के मामले में बुधवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मृतका के मुलानदी स्थित घर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और विशेष रूप से उस स्थान से सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं, जहां मृतका का शव मिला था। मौके से विस्फोटक (बम) के अवशेष और खून के नमूने भी जुटाए जा रहे हैं।
घटना में अब तक कुल 24 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के जश्न के दौरान यह दर्दनाक घटना हुई थी। इसके बाद से इलाके में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और वातावरण बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है।
मृतक किशोरी की मां सबीना बीबी का कहना है कि वह हमलावरों को पहचानती हैं और जरूरत पड़ी तो वे सीबीआई जांच की भी मांग करेंगी। फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान मृतका की मां से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी लेकर विवरण दर्ज किया।
इधर, पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपित शरीफुल शेख को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपितों की भी तलाश जारी है और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
उधर, उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट और मालंच रोड के पीफा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता कादर मंडल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर आरोपितों को सख्त सजा देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से किशोरी की मौत हुई, वह निंदनीय है और अब तक सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।
प्रदर्शनकारियों ने मामले में त्वरित गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
