कन्नौज , 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन कन्नौज की ओर से एक गंभीर मामला सामने आया है। 22 सितम्बर को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गिरजेश तिवारी, प्रान्तीय प्रतिनिधि युवराज सिंह व महामंत्री विनोद पटेल ने ज्ञापन देकर बताया कि तथाकथित जिलाध्यक्ष, प्रधान संगठन चन्द्रकान्त यादव, प्रधान-शरदपुर द्वारिकापुर (छिबरामऊ) ने मण्डलायुक्त, कानपुर को भेजे गए शिकायती पत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर अंकित किए हैं। साथ ही 19 मार्च 2025 की समिति की कार्यवाही व ज्ञापन का भी दुरुपयोग किया गया है।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने शिकायत को निराधार व मनगढ़ंत बताते हुए इसका खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि जिला परियोजना प्रबन्धक शलभ त्रिपाठी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और अधिकांश पंचायत सचिव उनके आचरण से संतुष्ट हैं।
एसोसिएशन की मांगें हैं कि फर्जी हस्ताक्षरों की फॉरेंसिक जांच कराई जाए। दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। भविष्य में फर्जी हस्ताक्षर व झूठी शिकायतों पर रोक लगाई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन की मांग पर हस्ताक्षर की फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) झा
