मुंबई, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) की टीम ने अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित विजयनगर इलाके में छापा मारकर 1.15 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह विदेशी घाना देश का मूल नागरिक है और उसकी पहचान हेनरी अल्मोह (34) के रुप में की गई है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में मुख्य ड्रग तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम को अंधेरी के विजय नगर इलाके में स्थित एक मकान में ड्रग की खरीदी-विक्री की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सोमवार रात को मरोल विजयनगर इलाके में स्थित मकान में पुलिस ने छापा मारा और आरोपित को 278.80 ग्राम कोकीन के सात गिरफ्तार कर लिया। यहां बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1.15 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित के पास से महंगे मोबाइल फोन और नकदी भी ज़ब्त की है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि आरोपित पिछले कुछ महीनों से मुंबई में रह रहा था और स्थानीय और उच्च-स्तरीय पार्टी सर्किट में कोकीन बेचता था । इस मामले में पुलिस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की भी जांच कर रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
