Madhya Pradesh

रतलाम: खंडहर मकान से 6 लाख से अधिक की विदेशी शराब बरामद

रतलाम: खंडहर मकान से 6 लाख से अधिक की विदेशी शराब बरामद

रतलाम, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । नामली थाना पुलिस ने गांव रिगनिया के एक खंडहर नुमा मकान से 6 लाख से अधिक की अवैध शराब बरामद कर मकान स्वामी सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है तीनों आरोपी फरार है।

पुलिस को बनैसिंह राजपुत का खंडहर मकान का कमरा प्रजापत मौहल्ला ग्राम रिंगनिया थाना नामली जिला रतलाम पर अवैध शराब रखे होने की मुखबीर व्दारा सूचना मिलने पर निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व मे गठित टीम ग्राम रिंगनिया पहुंची तथा ग्राम कोटवार (चौकीदार) को तलब किया तथा हमराह लेकर मुखबीर बताये स्थान बनेसिंह के खण्डहर मकान पर पहुंची, विधिवत उक्त मकान का ताला को तोड़कर तलाशी ली गई।

मकान के अन्दर बॉयी ओर निर्मित कमरे में अवैध शराब का भारी मात्रा मे भंडारण होना पाया गया तथा उक्त मकान के अन्दर कोई व्यक्ति उपस्थित नही मिला ।

उक्त भंडारित शराब के संबंध मे उक्त मकान मे कोई वैध परमिट एवं दस्तावेज उपलब्ध एवं चस्पा होना नही पाया गया ।

फरार आरोपीगण बनेसिंह पिता मोतीसिंह राजपुत, विजेन्द्रसिंह पिता नवलसिंह राजपुत व उसके भाई जितेन्द्रसिंह राजपुत पिता नवलसिंह राजपुत निवासी रिंगनिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आऱोपीगणो की तलाश करते नही मिले। आरोपीयो की पतारसी हेतु टीम गठित की गई है। फरार आरोपीयो को गिरफ्तार कर अवैध शराब के स्त्रोत के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।

देशी प्लेन शराब 132 पेटी, देशी मसाला शराब 10 पेटी, अंग्रेजी शराब मेक डावेल्स 03 पेटी,अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राईड 01 पेटी, एवं बीयर पॉवर (10,000) 06 पेटी जो कुल 152 पेटी अवैध शराब होकर कुल 1386 बल्क लीटर कीमती करीबन 6,13,200 रुपये।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top