
भागलपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में इस बार हुई लगातार औसत से अधिक बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं प्रकृति ने भी अपना अनोखा रंग दिखाया है। जिले के अलीगंज क्षेत्र के एक बगीचे में विदेशी पक्षियों का झुंड देखा गया है।
इन पक्षियों के आगमन से इलाके का प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह विदेशी पक्षी पहली बार इस क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली बगीचे में पक्षियों को देखने और तस्वीरें लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने मोबाइल से इन दुर्लभ पक्षियों की फोटो और वीडियो कैद कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस बार भागलपुर में हुई अधिक वर्षा के कारण इलाके में हरियाली और जल स्रोतों की स्थिति बेहतर हुई है। यही वजह है कि इन पक्षियों को यहां भरपूर भोजन और अनुकूल माहौल मिल रहा है। जिसके कारण उन्होंने यहां अस्थायी रूप से अपना डेरा डाल लिया है। विदेशी पक्षियों का यह आगमन न केवल पर्यावरण संतुलन का सकारात्मक संकेत हैं, बल्कि भागलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को भी चार चांद लगा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
