
कोलकाता, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पूजा का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के कारण राज्य में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा। कुछ दिन पहले समुद्र में बने चक्रवातीय परिसंचरण का असर अभी भी पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों में है। इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी खिंचकर जमीन में प्रवेश कर रही है। इसके चलते उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि दक्षिण बंगाल में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को दार्जिलिंग, कलिंम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं, दक्षिण बंगाल में शुक्रवार को पूर्व बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बारिश की संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। शनिवार और रविवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में अलर्ट जारी किया गया है।
कोलकाता में शुक्रवार को आकाश में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अधिकतम आर्द्रता 91 प्रतिशत और न्यूनतम 67 प्रतिशत दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
