
जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला रहकर रात को चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत का पारणा किया। सगाई हो चुकी युवतियों एवं नवविवाहिताओं में प्रथम करवा चौथ व्रत के प्रति विशेष उत्साह नजर आया।
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है। करवा चौथ कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी में मनाया जाता है जो आज थी। ये व्रत सुबह सूर्योदय से पहले शुरू हो गया जो रात में चंद्रमा दर्शन के बाद पूरा हुआ। दिनभर निर्जल-निराहार रहकर व्रत रखी महिलाओं ने रात्रि को उदित हुए चतुर्थी के चन्द्रमा को छलनी की ओट से निहारा।
चन्द्रदर्शन-पूजन के बाद मिट्टी के सुराहीनुमा पात्र करवा से अघ्र्य प्रदान कर पति के हाथों सात बार जल का आचमन किया। घर के बुजुर्गजन के चरण छूकर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त कर पति के हाथों मिष्ठान खाकर व्रत का पारणा किया। इससे पहले सुहागिन महिलाओं ने गोधूलि वेला के बाद मां गौरी-गणेश का पूजन कर चंद्रोदय तक परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से चतुर्थी से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण किया।
पार्लरों में और मेहंदी लगवाने की भीड़ उमड़ी :
करवाचौथ पर बाजारों में खरीदारी करने और ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ रही। आज सुबह से बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान मेहंदी लगाने वालों के यहां महिलाओं का हुजूम सा नजर आया। सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों व पैरों पर अलग-अलग डिजाइनों में मेहंदी लगवाई। वहीं ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करवाने में व्यस्त रही।
विहिप के बारह केंद्रों पर लगाई मेहंदी :
विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति की ओर से करवा चौथ के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर के 12 स्थानों पर निशुल्क मेहंदी केंद्रों का संचालन शुरू किया गया था जो आज भी जारी रहा। इन केंद्रों पर दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाई।
दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका प्रेक्षा रामावत ने बताया कि शहर प्रखंड के झूलेलाल मंदिर केंद्र, सरदारपुरा प्रखंड के बी रोड स्थित कुम्हार समाज भवन (रामद्वारा), सूरसागर प्रखंड के कालूराम बावड़ी माली समाज भवन, मसूरिया के बाबा रामदेव रोड कुम्हारों की बगेची, चौपासनी रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी सर्वेश्वर महादेव मंदिर, विवेकानंद प्रखंड के कुड़ी भगतासनी सेक्टर दो, सरस्वती नगर प्रखंड के मधुबन आदर्श पार्क सेक्टर एक, बागर प्रखंड के बागर चौक, बडलों का चौक शिव मंदिर, पावटा सी रोड तथा मंडोर प्रखंड के लालसागर रणछोड़ मंदिर पर मेंहदी शिविर आयोजित किए गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
