Madhya Pradesh

अनूपपुर: पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, शिव-पार्वती से मांगा आशीष

हरतालिका तीज की पूजा
सुबह नर्मदा स्नान करती महिलाएं
नर्मदा मंदिर मे दर्शन के लिए उमडी भीड

माहिलाओं ने ब्रम्हमुहूर्त में किया नर्मदा स्नान, रेत से भगवान की आकृति बनाकर की पूजा

अनूपपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह रहा। मंगलवार को ब्रम्हमुहूर्त में उठकर स्नान कर रेत से भगवान शिव की आकृति बनाकर पूजा अर्चना की इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने भगवान शिव व मां पार्वती से प्रार्थना की। वहीं बुधवार की सुबह पुनः उठकर स्नान कर पूजा अर्चना करने के बाद कढ़ी चावल व अन्य भोजन कर व्रत को के पूर्ण किया।

हरितालिका तीज व्रत का शुभमुहूर्त दोपहर तक होने की वजह से स्नान ध्यान के बाद महिलाएं पूजा पूजा की तैयारी में जुट गई। बांस के बर्तन में अलग-अलग पकवान व अन्य पूजन सामग्री रखकर महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित हुई। इसके बाद पति की दीर्घायु के लिए कठिन तप सुहागिनों ने बताया कि पति की दीर्घायु व खुशहाली की कामना के लिए यह कठिन तप करती हैं। इस व्रत में 24 घंटे वह कुछ भी सेवन नहीं करती है। पूरा दिन मां पार्वती व भगवान शिव की आराधना में लीन रहती हैं और उनसे पति की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं।

मिट्टी के शिव पार्वती के समक्ष बैठकर पूरे विधान के साथ पूजा अर्चना व कथा का श्रवण किया। मंगलवार को हरितालिका तीज को लेकर बाजार में भी पूरा दिन चहल पहल बनी रही। पूजन सामग्री के साथ ही फल फूल, फुलेहरा, छिटवा सहित अन्य सामग्री खरीदी के लिए महिलाएं बाजार पहुंची। देर मंगलवार की शाम तक बाजार में भीड़ भाड़ रहीं।

सोलह श्रृंगार कर किया रात्रि जागरण

तीज व्रत के लिए महिलाओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। मंगलवार को सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर मां पार्वती व भगवान शिव की पूरे विधान के साथ पूजा अर्चना की। फूलों से मंडप सजाया गया और उसके नीचे मिट्टी की मां पार्वती व भगवान की प्रतिमा रखकर पूरी रात्रि भजन कीर्तन कर जागरण किया। बुधवार की सुबह पुनः उठकर स्नान कर पूजा अर्चना करने के बाद कढ़ी चावल व अन्य भोजन कर व्रत को के पूर्ण किया।

हरितालिका तीज के अवसर पर देवालयों में भी भीड़ देखने मिली। सुबह स्नान ध्यान करने के बाद महिलाएं भगवान शिवालय पहुंची, जहां भगवान शिव को जल अर्पित कर बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

हरतालिका तीज पर अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सैलाब

धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटन स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में हरतालिका तीज के पावन पर्व पर सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भाद्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि पर सौभाग्यवती सुहागिन महिलाओं ने पतित पावनी माँ नर्मदा के कोटि तीर्थ कुंड, गांधी कुंड और रामघाट में मौनी स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 4 बजे से ही घाटों पर महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। बुधवार की सुबह भी महिलाओं ने नर्मदा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। महिलाएं मौन व्रत रखते हुए नर्मदा जी में स्नान कर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए अपने पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य की कामना करती रहीं। स्नान, ध्यान और पूजन-अर्चन का यह क्रम दोपहर तक जारी रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top