Sports

भारत में पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, झाझरिया बोले- 20 से अधिक पदक जीतेंगे भारतीय खिलाड़ी

पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत पहली बार विश्व के सबसे बड़े पैरा खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। इंडियन ऑयल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 104 देशों से 2,200 से अधिक पैरा एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे।

भारत इस ऐतिहासिक आयोजन में अब तक के सबसे बड़े 73 सदस्यीय खिलाड़ी दल के साथ उतर रहा है। पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष और दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने दावा किया कि भारतीय दल इस बार 20 से अधिक पदक जीतकर नया इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा, “पिछली बार कोबे में भारत ने 17 पदक जीते थे। इस बार टीम कहीं ज्यादा मजबूत है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम 20 से ज्यादा मेडल जीतेंगे।”

भारतीय टीम की कमान स्टार जैवलिन थ्रोअर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सुमित अंतिल संभालेंगे। टीम में प्रवीण कुमार, निशाद कुमार, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धरमबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

इसके अलावा, इस बार 35 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें महेंद्र गुर्जर भी हैं, जिन्होंने हाल ही में स्विट्जरलैंड में नॉटविल ग्रां प्री के दौरान एफ42 जैवलिन थ्रो में 61.17 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

टीम में रिंकू हुड्डा भी शामिल हैं, जो 2023 पेरिस चैम्पियनशिप में सिल्वर जीत चुके हैं और इस बार गोल्ड पर नजरें गड़ाए हुए हैं। वहीं, एकता भ्याण क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में अपने स्वर्ण पदक की रक्षा करेंगी।

आयोजन के प्रमुख तथ्यः

– कुल 186 मेडल इवेंट्स होंगे – 101 पुरुष, 84 महिला और 1 मिक्स्ड।

– पिछली बार की तुलना में 15 इवेंट्स अधिक शामिल किए गए हैं।

– यह भारत की धरती पर अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्ट्स आयोजन होगा।

– प्रसार भारती इस प्रतियोगिता का आधिकारिक प्रसारण भागीदार रहेगा और पूरे देश में इसका सीधा प्रसारण करेगा।

यह चैंपियनशिप भारतीय पैरा एथलीट्स के जज्बे और संघर्ष का प्रदर्शन करेगी। अनुभवी सितारों और नई प्रतिभाओं से सजी यह टीम केवल पदक जीतने का लक्ष्य नहीं रखती, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा भी देगी।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top