BUSINESS

इतिहास में पहली बार गोल्ड फ्यूचर्स के निवेशकों को लगातार 9 महीने मिला पॉजिटिव रिटर्न

एमसीएक्स के इतिहास में पहली बार गोल्ड फ्यूचर्स से लगातार 9 महीने मिला पॉजिटिव रिटर्न

नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड फ्यूचर्स में कारोबार करने वाले निवेशक इस सालर जबरदस्त मुनाफे में हैं। इस एक्सचेंज की शुरुआत होने के बाद 20 साल के इतिहास में पहली बार गोल्ड फ्यूचर्स का कारोबार करने वाले निवेशकों को साल के शुरुआती 9 महीने में लगातार फायदा हुआ है। ओवरऑल देखा जाए तो साल 2025 में गोल्ड फ्यूचर्स से निवेशकों को अभी तक 40 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है।

एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी में गोल्ड फ्यूचर्स का रिटर्न 6.53 प्रतिशत रहा, जबकि फरवरी में ये रिटर्न 2.95 प्रतिशत हो गया। इसी तरह मार्च में गोल्ड फ्यूचर्स से निवेशकों को 7.08 प्रतिशत का मुनाफा हुआ और अप्रैल में ये मुनाफा थोड़ा घट कर 4.93 प्रतिशत हो गया। मई के महीने में इस मुनाफे में बड़ी गिरावट आई। इस महीने निवेशकों को सिर्फ 0.19 प्रतिशत का ही फायदा हो सका। इसके बाद जून के महीने में गोल्ड फ्यूचर्स से निवेशकों को 1.39 प्रतिशत का फायदा हुआ, जबकि जुलाई के महीने में ये फायदा बढ़ कर 2.77 प्रतिशत हो गया। इसी तरह अगस्त के महीने में गोल्ड फ्यूचर्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 5.06 प्रतिशत का रिटर्न मिला, वहीं सितंबर में आज की तारीख तक निवेशकों को गोल्ड फ्यूचर्स से सबसे अधिक 9.57 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है।

माना जा रहा है कि नवरात्रि के कारण इस महीने के अंत तक निवेशकों के मुनाफे में और बढ़ोतरी हो सकती है। भारत में नवरात्रि के दौरान सोने की खरीदारी आमतौर पर बढ़ जाती है, जिसकी वजह से सोने की कीमत में भी तेजी आती है, जिसका प्रत्यक्ष असर गोल्ड फ्यूचर्स पर भी पड़ता है। इसके साथ ही अगर वैश्विक परिस्थितियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों में भी गोल्ड फ्यूचर्स से निवेशकों को मुनाफा मिल सकता है।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन के अनुसार सोने की कीमत में उछाल आने के कारण गोल्ड फ्यूचर्स में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी फायदा मिला है। सोने की कीमत में आई तेजी की एक बड़ी वजह वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी उथल-पुथल भी है। वैश्विक अवस्था में जब भी उथल-पुथल होती है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड में निवेश करना अधिक पसंद करते हैं। इसके साथ ही त्योहार और शादियों के सीजन के दौरान होने वाली सोने की खरीदारी और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार आ रही कमजोरी से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिला है।

इसी तरह कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले दिनों में ब्याज दरों में और कमी करने की उम्मीद से सोने के भाव में तेजी आई है। इसके साथ ही जियोपॉलिटिकल टेंशन, ट्रेड पर टैरिफ का असर और अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े डेटा की वजह से भी सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। राजीव दत्ता के अनुसार फिलहाल गोल्ड का आउटलुक स्ट्रॉन्ग है। इससे गोल्ड में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद बनी हुई है।

इसी तरह खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि वैश्विक कारकों के अलावा सोने की तेजी भारत में त्योहारी सीजन के कारण भी रहने वाली है। अगले महीने धनतेरस और दिवाली है। इंडिया में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की खरीदरी करना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगले महीने में भी सोने के भाव में तेजी बने रहने की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता है। दिवाली के बाद देश में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी, जिसके कारण सर्राफा बाजार में हाजिर सोना-चांदी की खरीदारी बढ़ेगी, जिससे गोल्ड को सपोर्ट मिलेगा। इसका प्रत्यक्ष असर गोल्ड फ्यूचर्स पर भी पड़ेगा। इसलिए आने वाले महीनों में भी गोल्ड फ्यूचर्स से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चूंकि सोना और चांदी फिलहाल अपने शिखर पर पहुंच कर कारोबार कर रहे हैं, इसलिए इसमें करेक्शन की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में निवेशकों को गोल्ड फ्यूचर्स में निवेश करने के पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए अन्यथा उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top