Assam

पहली बार किसी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की ठानी : मुख्यमंत्री

श्रीभूमि जिले में महिला लाभार्थियों को चेक वितरित करने के कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

श्रीभूमि (असम), 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को श्रीभूमि ज़िले के रामकृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल समारोह में ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान योजना’ के तहत महिलाओं को चेक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पहले की किसी भी सरकार ने महिलाओं के बारे में नहीं सोचा, उन्हें आत्मनिर्भर या विकसित करने की दिशा में कोई पहल नहीं की।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा, “इस योजना के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को उद्यमी बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि ये महिलाएं ‘लखपति’ बनें।”

रामकृष्णनगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ राज्य की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है, जिसके जरिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं छोटे-छोटे उद्योग शुरू कर सकेंगी।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण राज्य मिशन निदेशक कुंतल शर्मा बरदलै ने दिया, जबकि स्थानीय विधायक विजय मालाकार ने भी संबोधन किया। मुख्यमंत्री के भाषण के बाद विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान कई महिला संगठनों और समूहों ने मुख्यमंत्री को सम्मानस्वरूप उनका चित्र और उपहार भेंट किए।

इस अवसर पर मंत्री कौशिक राय, कृष्णेंदु पाल, सांसद कृपानाथ मल्लाह, पूर्व राज्यसभा सदस्य मिशनरंजन दास, श्रीभूमि ज़िला भाजपा अध्यक्ष संजीव बनिक, विधायक सिद्दिक अहमद, राज्य महिला आयोग की सदस्य शिप्रा गुहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top