West Bengal

यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह मंडल को मिला 82.11 करोड़ का अतिरिक्त बजट

सियालदह मंडल को मिला अतिरिक्त रेलवे बजट

कोलकाता, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे, सियालदह मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इस साल विशेष पहल कर रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में यात्री सुविधाओं के लिए 82.11 करोड़ की अतिरिक्त राशि तय की गई है, जो पिछले साल की तुलना में एक बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री सुविधाओं के लिए 75.75 करोड़ का बजट था। इस साल इस राशि में भारी वृद्धि कर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस संबंध में गुरुवार को अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सियालदह मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) राजीव सक्सेना के साथ 15 यात्री संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने, विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव और वर्तमान सेवाओं की कमियों को दूर करने जैसे कई सुझाव दिए गए हैं।

डीआरएम ने प्रतिनिधियों को पूरा भरोसा दिलाया कि सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जो भी सुझाव व्यवहारिक होंगे, उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top