
– राज्यमंत्री ने किया 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सतना, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (नेट बॉल) 2025 का भव्य शुभारंभ रविवार को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के मुख्यातिथ्य में अशासकीय सी.एम.ए.उ.मा.विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में राज्य के 9 संभागों के 19 वर्ष के बालक-बालिकायें हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत के साथ आगे बढना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाडी जीतने का उद्देश्य लेकर सतना आये हैं। खेल में हारने वाला खिलाडी सीख कर आगे बढता है और एक बडा मुकाम हासिल करता है। उन्होंने सभी संभागों से आये खिलाडियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाडी भावना का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करे। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ हर दिन उत्कृष्ट खेल दिखाकर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में हमारा भी योगदान रहे। जीवन में स्वच्छता और अनुशासन का विशेष महत्व है।
सांसद गणेश सिंह ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेलों में विशेष उपलब्धि हासिल करें। उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसा क्षेत्र है। जहां अपनी प्रतिभा के दम पर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। खेल के माध्यम से अल्प समय में ख्याति भी प्राप्त होती है। सांसद सिंह ने कहा कि सतना जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर खेल मैदानों और स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया खेलो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसका उद्देश्य फिट इंडिया है। खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा हैं। गांव-गांव, स्कूलों तथा स्कूलों के बाहर प्रतिभावान खिलाडी तैयार हो रहे है। सांसद सिंह ने खिलाडियों से जीवन में अनुशासन और संस्कार को अपनाने का आहवान किया।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने से खिलाडी उस क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करता है। यह उपलब्धि उसके जीवन में बदलाव लाने के साथ भविष्य का निर्माण करती है, अन्य क्षेत्रों की तरह खिलाडी खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगितायें 9 संभागों की टीमों के मध्य आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षणगणों के रूकने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जिलों के खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम के दौरान शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं क्राइस ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही सेंट क्लारेंट स्कूल बराकला के छात्र-छात्राओं के सजे बैंड दल ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर कर दिया।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने खिलाडी को खेल मशाल प्रज्जवलित कर सौपी। उन्होंने खेल का ध्वज आरोहित कर खिलाडियों को शपथ दिलाई। राज्यमंत्री द्वारा 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (नेट बॉल) के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, अपर कलेक्टर विकास सिंह, सीईओ जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह, सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, खेल अधिकारी एसपी तिवारी, क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी, योजना अधिकारी आलोक सिंह सहित प्रतिभागी बालक-बालिकायें, शिक्षकगण, अभिभावक और कोच तथा मैनेजर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शासकीय हाईस्कूल बम्हौरी के प्राचार्य जय नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर