Haryana

बहादुरगढ़ में फुटवियर प्रदर्शनी 18 सितंबर से

फुटवियर पार्क बहादुरगढ़

झज्जर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । फुटवियर पार्क एसोसिएशन बहादुरगढ़ व बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गैर चमड़े के फुटवियर एवं एक्सेसरीज़ पर आधारित प्रदर्शनी खरीदार-विक्रेता मिलन एवं फैशन शो 2025 का आयोजन गुरुवार से फुटवियर कलेक्टर बहादुरगढ़ के परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन 18 और 19 सितंबर 2025 को होगा। इस फुटवियर प्रदर्शनी का उद्घाटन 18 सितंबर गुरुवार को राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया जाएगा। बहादुरगढ़ फुटवियर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा ने बुधवार को बताया कि प्रदर्शनी में फुटवियर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, केमिकल्स, फुटवियर, कॉम्पोनेंट्स एवं मशीनरी सहित फुटवियर उद्योग से जुड़े विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। उत्पाद प्रोफाइल में निटिंग अपर, सोल, सैंडल, स्लीपर, हवाई चप्पल, संपूर्ण फुटवियर, ईवीए मेमोरी फोम, टेक्सटाइल्स, सिंथेटिकध्रबर, कॉर्क, माइक्रो फाइबर, नियोप्रीन आदि शामिल होंगे। इस क्रेता-विक्रेता मिलन समारोह का उद्देश्य निर्माताओं, खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है। जिससे व्यापारिक अवसरों का विस्तार हो और उद्योग को नई दिशा मिले।

इसी क्रम में बीएफडीसी और फुटवियर पार्क एसोसिएशन द्वारा एफडीडीआई के सहयोग से फैशन शो का आयोजन भी किया जा रहा है। यह फैशन शो 19 सितंबर को शाम छह बजे फुटवियर क्लस्टर, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, फुटवियर पार्क, बहादुरगढ़ में आयोजित होगा। इसमें नवीनतम डिज़ाइन, ट्रेंड्स और क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया जाएगा। नरेंद्र चछिकारा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केवल बहादुरगढ़ के सैकड़ो फुटवियर उद्योग बाल के अन्य औद्योगिक क्षेत्र के फुटवियर उद्योगों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन से फुटवियर निर्माता और व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top