Jharkhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

फूटबॉल खेल खेलते मैदान में ख‍िलाड‍ियों की तस्‍वीर

रांची, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स की ओर से शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में रांची शहर के 24 विद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड), धुर्वा के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि‍ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभागी सभी टीमें प्रथम आने का प्रयास करेंगी। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शांत मन, स्वस्थ तन और अनुशासन का होना जरूरी है। उन्होंने सभी टीम से टीम भावना के साथ खेल खेलने का आग्रह किया। वहीं रांची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के सचिव सह प्राचार्य साउथ प्वाइंट स्कूल, बुंडू के सुभाष कुमार पाटनी ने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल हमें निर्णय, दृढ़ता और एकता सिखाती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने कहा कि फुटबॉल का खेल, खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। यह खेल हमें समन्वय की सीख देता है, इस मूल भावना को अपना कर हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्या मीना कुमारी, विद्यालय के सह मंत्री डॉ धनेश्वर महतो, रांची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी, प्राचार्य, आदित्य प्रकाश चालान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सदान आलम, प्राचार्य स्कॉट इंटरनेशनल स्कूल, महावीर सिंह, नर्मदेश्वर मिश्र सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar