Uttar Pradesh

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चंदाैली में जब्त किए क्रीम के 35 कंटेनर

वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंदौली में सैयदराजा थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बिहार के मोहनिया से वाराणसी जा रही एक गाड़ी को रोककर उसमें लदे हुए क्रीम के 35 कंटेनर को जब्त कर लिया और उससे सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा।

बताया जा रहा है कि भाजपा के विधायक सुशील सिंह की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की है। चंदौली में मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए विधायक की ओर से विभाग के अधिकारी को क्रीम कंटेनर पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top