HimachalPradesh

नाहन में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी, बस स्टैंड में मिला ढेरों एक्सपायरी डेट का सामान

नाहन में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी ,बस स्टैंड में मिला ढेरों एक्सपायरी डेट का सामान

नाहन, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फेस्टिवल सीजन के चलते जिला सिरमौर का फूड सेफ्टी विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला सिरमौर में उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ मिलावटी सामान के माध्यम से ना हो इस दिशा में फूड सेफ्टी विभाग ने जिला के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में फूड सेफ्टी विभाग की जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप के नेतृत्व में विभाग की टीम ने नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की ।इस दौरान नाहन बस स्टैंड पर एक दुकान में एक्सपायरी डेट के ढेरों सामान बेचा जा रहा था। जैसे ही विभाग की टीम ने नाहन बस स्टैंड पर छापेमारी की तो एक दुकान के काउंटर पर काफी मात्रा में एक्सपायर डेट का सामान पाया गया जिसे विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर दुकानदार को चेतावनी दी।

इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप ने बताया कि व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री न बेचने की हिदायतें दी गई । साथ ही विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के करीब आधा दर्जन से अधिक सैंपल भी भर गए । उन्होंने कहा कि क्योंकि सिरमौर जिला की सीमाएं पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखंड से लगती है ऐसे में इन क्षेत्रों में फूड सेफ्टी विभाग की विशेष नजर है ।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के आयात पर विभाग कड़ी नजर रख रहा है । उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान मिलावटी सामान बेचने से बचें तथा विभाग को मिलावटी सामान बेचे जाने को लेकर कठोर कार्रवाई के लिए विवश न करें । उन्होंने कहा के फेस्टिवल सीजन के दौरान खासकर मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

प्रियंका कश्यप ने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग नाहन शहर के अलावा पांवटा साहिब, राजगढ़, सिलाई, सतौन, औद्योगिक क्षेत्र काला आंब आदि क्षेत्रों में भी छापेमारी करेगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top