
हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री के खाद्य विभाग से संबंधित आदेशों का स्वागत करते हुए सभी से नियमों का पालन करने की मांग की। सेठी ने कहा कि कावड़ यात्रा आस्था की यात्रा है। शिवभक्तों के खाने पीने की हर सामग्री शुद्ध और स्वच्छ हो। इसका दायित्व संबंधित विभागों का है।
उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को नियम का पालन करना चाहिए एवं खाद्य पूर्ति विभाग को भी जरूरतमंद व्यापारियों को जल्द जांच कर न्यूनतम शुल्क पर फूड लाइसेंस प्रदान करने चाहिए। विभाग को बाहरी राज्यों से आने वाले मिलावटी पनीर एवं मावे की सप्लाई पर भी कड़ाई से रोक लगाने की जरूरत है। इस दौरान प्रीत कमल, स्मिथ ऐरन, पंकज सिंह, महेश कुमार, एसएन तिवारी, रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, एसके सैनी, राजू जोशी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
