
तामुलपुर (असम), 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “अन्न सेवा दिवस” के अनुरूप, पूरे राज्य के साथ-साथ तामुलपुर जिले में भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत सुलभ मूल्य पर मसूर दाल, चीनी और नमक वितरण को लेकर आज तामुलपुर जिले के जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि इन सुलभ मूल्य वाली खाद्य सामग्रियों के शुभारंभ का कार्यक्रम सोमवार को प्रातः 10 बजे, राज्य के अन्य जिलों की तरह तामुलपुर जिले के प्रत्येक सुलभ मूल्य की दुकानों में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा, “सुलभ मूल्य की दुकानों का जो पूरा तंत्र है, वह सुचारू रूप से चले और सरकार द्वारा दी जा रही इन योजनाओं से जनता अधिकतम् लाभ प्राप्त कर सके — इसी उद्देश्य से कल का दिन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।”
कल प्रातः 10 बजे राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा इस योजना का केंद्रीय रूप से शुभारंभ करेंगे, जिसे प्रत्येक सुलभ मूल्य की दुकान पर आमजन वर्चुअली देख सकेंगे। अतः जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सुलभ मूल्य की दुकान पर कल प्रातः 10 बजे अवश्य उपस्थित हों।
उल्लेखनीय है कि तामुलपुर जिले के 383 सुलभ मूल्य की दुकानों के माध्यम से 97,917 परिवार लाभान्वित होंगे। मसूर दाल प्रति किलो 69 रुपये, चीनी 38 रुपये और नमक 10 रुपये की दर से पात्र लाभार्थी वर्तमान नवम्बर और दिसम्बर माह के लिए प्राप्त कर सकेंगे। उसके बाद नई दरों के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे लोगों को और अधिक लाभ हो सके।
तामुलपुर जिला प्रशासन ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा