
देहरादून, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धराली व हर्षिल घाटी में आपदा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न सामग्री निरन्तर भेजी जा रही है। मंगलवार को हेली सेवा पुनः प्रारंभ होने पर राशन सामग्री को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर खीर गंगा में पानी बढ़ने से राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शासन व प्रशासन की प्राथमिकता है कि वहां दैनिक आवश्यकता की चीजों से लेकर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी है कि हर्षिल घाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन की कमी न हो। वहीं प्रशासन ने आज धराली गांव की दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड तक लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया।
प्रभावित क्षेत्रों में लगातार लोगों के घरों तक जाकर राहत टीम लगातार राशन वितरण कर रही है। राहत शिविरों में भी चिकित्सा, खाने से लेकर रहने तक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं सभी व्यवस्थाओ का मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं। धराली, हर्षिल में युद्धस्तर पर सर्च अभियान और व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
धराली हर्षिल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के निकट भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास में उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमें जुटी हैं। इस कार्य में लगभग 30 इंजीनियर और कार्मिक लगे हैं। यहां जिलाधिकारी ने कार्मिकों का हौसला बढ़ाया।
वहीं मंगलवार को धराली में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशंस क्षेत्र में खीरगाड का पुनः जल स्तर बढ़ा है और खोज एवं बचाव दलों के आवागमन के लिए जो लकड़ी एवं लोहे के पाइप के छोटे लिंक पुलिया बनाई गई थी, बह गई है तथा सेक्टर में जो गड्ढे खोज के लिए बनाये गये थे, वे भी पुनः पानी से भर गये हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राहत और बचाव दल अपनी पूरी क्षमताओं के साथ ग्राउंड जीरो पर डटे हैं।
धराली से मुखबा को जोड़ने वाले मुख्य झूला ब्रिज के बेस को तुरंत मजबूत करने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया है। दैवीय आपदा की स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की चार विशेष टीम बनाकर घटनास्थल क्षेत्र में तैनात है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर खोजबीन एवं राहत-बचाव कार्य में जुटे है तथा आयुक्त, गढ़वाल एवं पुलिस महानिरीक्षक जनपद मुख्यालय से लगातार खोजबीन एवं राहत-बचाव कार्य हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर रहे है। मंगलवार को दो एमआई-17 ने झाला से हर्षिल के लिए उड़ान भरते हुए राशन, एनडीआरएफ की नाव, लोक निर्माण विभाग के वायर, डीजल एवं उपकरणों के साथ ही अन्य सामग्री पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
