
उरई, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली त्योहार के मदृेनजर उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी जालौन विनय कुमार मौर्य के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो सौ किलो खोया व चार सौ किलो सोहन पापड़ी को नष्ट कराया।
टीम ने सबसे पहले देवा फूड प्रोडक्ट प्रो मोहम्मद नाजिम के परिसर से खाद्य पदार्थ सोहन पापड़ी के 02 नमूने, चीनी का गट्टे, मैदा का नमूना संग्रहित करते हुए 400 किलोग्राम सोहन पापड़ी, 200 किलोग्राम चीनी के गट्टे को नष्ट कराया गया। कुठौंद से जय मां जालौन देवी दूध डेयरी प्रो. सत्यनारायण के खोया प्लांट से खोया का नमूना संगृहीत करते हुए 60 किलोग्राम दूषित खोया को नष्ट कराया गया।
नेचुरल चॉइस डेयरी के खोया प्लांट से खोया का नमूना संग्रहीत किया गया व साफ सफाई हेतु सुधार नोटिस जारी किया गया। माधौगढ़ तहसील के ईंटों में राकेश के परिसर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना, सुनील के परिसर से खाद्य पदार्थ किसमिस का नमूना, ग्राम मढ़ा से अवधेश के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहीत करते हुए 20 किलोग्राम खोया नष्ट किया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में साफ सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर सुधार नोटिस निर्गत किए गए। विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद, अनिल कुमार शंखवार, सुनील कुमार उपस्थित रहे।————–
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
