Haryana

जींद में एलपीजी की कालाबाजारी पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का छापा, 11 सिलेंडर जब्त

बाजार से दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त करते हुए अधिकारी।

जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम का गठन किया गया। टीम ने बाजार में मिठाई की दुकानों, ढाबों व बर्तन भंडारों पर छापेमारी की और 11 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बंद करते नजर आए। विभाग ने बर्तन भंडारों, ढाबों, मिठाई के दुकानदारों व रेहड़ी वालों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई भी घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक प्रयोग करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को जुलाना बाजार में छापेमारी करते हुए अवैध तरीके से उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडरों पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके से कुल 11 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए। विभाग को शिकायत मिली थी कि बाजार क्षेत्र में दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीम ने जांच में पाया गया कि कई दुकानों और खाद्य प्रतिष्ठानों में खाना बनाने व अन्य कार्यों के लिए घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था। जबकि नियमों के तहत घरेलू सिलेंडर केवल घरेलू जरूरतों के लिए ही प्रयोग किए जा सकते हैं।

व्यावसायिक कार्यों में इनके इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध है। टीम ने सभी 11 सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया है। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सिलेंडरों के दुरुपयोग से न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान होता हैए बल्कि आम जनता की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता है। घरेलू सिलेंडर का उपयोग उन स्थानों पर जहां सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं होते, दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। जुलाना के बाजार में हुई इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही। आम लोगों ने विभाग की इस मुहिम की सराहना की और कहा कि ऐसे कदमों से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। विभाग ने दुकानदारों और उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडर का वाणिज्यिक कार्यों में उपयोग करता पाया गयाए तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top