जोरहाट (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के सभी नामघरों में साेमवार काे महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि (पुण्यतिथि) का पालन पूरे भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस दौरान नामघरों में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की वंदना, नाम-कीर्तन, हरि नाम के उच्चारण से चारों ओर भक्ति का प्रभाव हो रहा है।
भक्ति रस से पूरे राज्य का सत्र और नामघरभर सराबोर हो गया है। इसी बीच टियक के ढेकियाखोवा बरनामघर में भी महापुरुष की तिरोभाव तिथि भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है।
दूसरे बैकुण्ठपुरी के रूप में प्रसिद्ध सत्र-नामघर में भक्तिप्राण लोग नाम-प्रसंग से गुरुजन को प्रणिपात कर रहे हैं। इस बीच नामघर परिसर में ठेकियाखोवा स्थित महापुरुष माधवदेव संगीत विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सुबह से हरि नाम का स्मरण करते हुए वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर रही हैं।———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
