
अररिया 06 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
जिले के फारबिसगंज के पिपरा में परमान नदी का तटबंध टूट गया है।जिससे नदी का पानी सैकड़ों घरों में घुसकर भारी तबाही मचा रही है।
तटबंध टूटने के बाद पानी तेज़ी से आबादी वाले इलाकों में घुस गया।नदी का पानी पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या 11, 12 और 13 के टप्पू टोला के सैकड़ों घरों में घुस गया।जिससे यह इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया।
गांव के सैकड़ों घरों में नदी का पानी घुस जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है।वहीं नदी का पानी सैकड़ों एकड़ खेत में फैल जाने से खेत में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तटबंध में दरार आने की सूचना पहले ही दी गई थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने से यह बड़ी दुर्घटना घट गई। अब हालात यह हैं कि कई घरों में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों की छतों या ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। वहीं, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी में जुटी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब तक राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है।
लोगों ने जिला प्रशासन से तटबंध की तुरंत मरम्मत और राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
