West Bengal

दार्जिलिंग के बाद दक्षिण बंगाल में बाढ़ की चेतावनी : डीवीसी ने 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

बादल फटने से आई बाढ़

कोलकाता, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने सोमवार को झारखंड के मैथन और पांचेत बांधों से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की नई आशंका पैदा हो गई है।

राज्य सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नदी क्षेत्रों में पहले से ही लगातार भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए निगरानी कड़ी कर दी गई है।

पिछले माह तीन सितंबर को डीवीसी ने अपने बांधों से 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा था, जिसके कारण राज्य सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। सरकार ने आरोप लगाया था कि डीवीसी ने उचित समन्वय के बिना पानी छोड़ा, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया और निचले जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया।

इस बीच, उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश से प्रभावित है। दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

दक्षिण बंगाल में बढ़ते जलस्तर के बीच प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की हिदायत दी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top