HimachalPradesh

कुल्लू और नग्गर में बादल फटा, झिड़ी नाले में आई बाढ़, सड़क व जलापूर्ति बाधित

बदल फटने के कारण
बदल फटने के बाद

कुल्लू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के मुख्यालय व नग्गर क्षेत्र में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बादल फटने की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू शहर के लोरन क्षेत्र के साथ लगती पहाड़ी पर अचानक बादल फटने से एक नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। नाले में आई बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि आसपास के रिहायशी इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। बाढ़ के चलते कुछ बाइकें मलबे में फंस गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

वहीं दूसरी घटना नग्गर क्षेत्र की है, जहां ग्राम पंचायत नग्गर के अंतर्गत आने वाले झिड़ी नाले में बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ से नग्गर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। बाढ़ के साथ आए मलबे और भारी पत्थरों के कारण कुल्लू–मनाली बाम तट सड़क भी बंद हो गई है, जो इन दिनों मनाली के लिए एकमात्र प्रमुख मार्ग है।

घटना के समय उपायुक्त कुल्लू भी अपनी टीम के साथ इसी मार्ग से मनाली के लिए रवाना थे, लेकिन सड़क बंद होने के कारण वे नग्गर में ही फंसे रह गए। वे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

बादल फटने की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत नग्गर के प्रधान प्रदीप ठाकुर, वार्ड सदस्य सुरेश आचार्य और कमलेश मौके पर पहुंचे। साथ ही प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप ठाकुर ने बताया कि झिड़ी नाले में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र में काफी भूमि कटाव हुआ है लेकिन किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top