Jammu & Kashmir

जम्मू पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, तेजी से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

जम्मू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर प्रशासन ने ताज़ा बाढ़ चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार उधमपुर में तवी नदी का जलस्तर मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 18.31 फीट तक पहुंच गया, जबकि अलर्ट स्तर 15 फीट है। खतरे का स्तर 20 फीट तय किया गया है। अगर जलस्तर और बढ़ता है तो निचले इलाकों में बाढ़ का गंभीर खतरा हो सकता है।

वहीं सांबा ज़िले में बसंतर नदी का जलस्तर भी मंगलवार दोपहर 2:27 बजे तक 4 फीट के अलर्ट स्तर पर पहुंच गया। लगातार बारिश के कारण प्रशासन हालात पर कड़ी नज़र बनाए हुए है। प्रशासन ने नदी किनारे और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जब तक हालात सामान्य न हो जाएं, नदियों के पास न जाएं।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top