WORLD

पाकिस्तान के कराची में कुछ घंटे की बरसात में आ गई बाढ़, बिजली गुल

d3a228b06402aa01ee2d0a44ddf8917c_1715388926.jpg

इस्लामाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में आज कुछ घंटे की बरसात से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सिंध के मुख्यमंत्री ने मानसून की बारिश के मद्देनजर विभागों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक शहर में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज बरसात शुरू हुई। कुछ ही घंटे में सुरजानी टाउन, फेडरल बी एरिया, गुलशन-ए-इकबाल, कय्यूमाबाद, गुलिस्तान-ए-जौहर, मालिर, शाहराह-ए-फैसल, नाजिमाबाद और न्यू कराची सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। प्रमुख सड़कों और गलियों में बारिश का पानी एकत्र हो गया। गुलशन-ए-हदीद में तो हालात सबसे अधिक खराब हो गए। बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। लोगों को अपने कीमती सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शहर के हसन स्क्वायर, निपा चौरंगी, जेल चौरंगी, लियाकताबाद, कोरंगी, करसाज और एक्सप्रेस-वे जैसे प्रमुख चौराहों पर जलभराव हो जाने से यातायात लगभग ठप हो गया। कराची शहर में भारी बारिश के दौरान सिंध सचिवालय में पार्किंग शेड गिरने से स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पेड़ गिरने से शेड ढह गया। घायल मोहम्मद फैजान के सिर में चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के दौरान कराची की कई प्रमुख सड़कों पर यातायात थम गया। शहर-ए-फैसल, एम.ए. जिन्ना रोड, यूनिवर्सिटी रोड, लियाकत रोड और कैपरी चौक सहित प्रमुख मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। कराची ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दक्षिण, पूर्व, मध्य, पश्चिम, मलीर और कोरंगी जिलों में जाम लग गया। नाजिमाबाद अंडरपास के अंदर पानी भर जाने और कोरंगी की सड़कों पर नाले के उफान ने मुश्किलें और बढ़ा दीं।

कराची की बिजली व्यवस्था भी भारी बारिश के बाद एक बार फिर चरमरा गई। बिजली विभाग के दावे खोखले साबित हुए। 609 से ज्यादा फीडर ठप हो गए। कई इलाकों में भूमिगत केबल में खराबी और सब-स्टेशनों में पानी भर जाने से भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर निचले इलाकों और कुंदा (अवैध कनेक्शन) वाले इलाकों में बिजली काट दी गई।

इस बीच सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने सभी संबंधित विभागों को मानसून की बारिश के दौरान हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कराची के मेयर से कहा कि जल निकासी व्यवस्था का तत्काल दुरुस्त कराया जाए। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से बिजली के खंभों से दूर रहने का आग्रह किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top