
बेतिया, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार में पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित लौरिया प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बाढ़ ने एक बार फिर तबाही मचाई है। नदी के किनारे बसे करीब 40 परिवारों के घरों में पानी घुसने से लोग बेघर हो गए हैं। सभी परिवार ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं और राहत की आस में दिन गुजार रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ उनके लिए हर साल की त्रासदी बन गई है। पानी उतरने के बाद वे किसी तरह फूस की झोपड़ी बनाकर बसते हैं, लेकिन कुछ ही महीनों में फिर वही हाल हो जाता है। इस बार भी बाढ़ ने उनके घर, राशन और जरूरी सामान को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
स्थायी समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण लक्ष्मण मांझी, संजू मांझी, कुंवर मांझी, रंगीला मांझी, चंदन मांझी, लालजी मांझी, धीरज मांझी, रमेश मांझी, श्रीकृष्ण मांझी, अजय मांझी, मधु मांझी सहित अन्य लोगों ने अंचल अधिकारी को आवेदन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी जमीन नहीं दी जाएगी, तब तक यह संकट हर साल झेलना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
