
बाराबंकी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्लॉक क्षेत्र सूरतगंज की तराई इलाके में बाढ़ का पानी भले ही स्थिर हो लेकिन ब्लाक क्षेत्र के हेतमापुर
इलाके के सुंदर नगर, कोड़री, सरसण्डा, ललपुरवा, बेलहरी, केदारीपुर, सकतापुर, गड़रियन पुरवा, उधिया, बाबा पुरवा, बलईपुर, मदरहा आदि गांव पानी से घिरे हुए हैं जिससे ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई । ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ के पानी से गांव पूरी तरह घिरा हुआ है घरों में पानी घुस गया है और अधिकारियों का सहयोग निरीक्षण तक ही सीमित है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है। साथ ही मवेशियों को सुरक्षित जगह ले जाने भर के लिए ग्रामीण बेहाल हैं। कई परिवार नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों से बंधे पर तिपाल तानकर जुग्गियां बना कर रह रहे है। जिससे बाढ़ का असर दिखने को मिला है।
हालांकि, कई परिवारों के लिए लंच पैकेट और उनके पालतू मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था अभी भी चुनौती बनी हुई है। ग्रामीण का आरोप है कि तहसील प्रशासन भले ही इस जिम्मेदारी को नियमित रूप से पूरा करने में कोशिश कर रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत पर देखने को नहीं मिल रहा है। कोडरी गांव निवासी छंगा लाल गौतम , बबलू शुक्ला सहित कई अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा बताया जा रहा है कि यह बाढ़ का पानी नहीं बल्की बरसात का पानी है। जब बाढ़ आएगी तब आप लोगों को कोई लाभ मिल सकेगा।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
