Jharkhand

हाथियों के झुंड ने तोड़ी कस्तूरबा विद्यालय की दीवार, मंत्री ने लिया जायजा

दीवार का जायजा लेती मंत्री
स्कूल में मंत्री और बच्चे

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाथियों के झुंड की ओर से चान्हो के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दीवार तोडे जाने के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को विद्यालय का दौरा किया।

मौके पर मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रखंड कार्यालय को घटना की लिखित सूचना दी जाएगी और वन विभाग को क्षति का आकलन कर जल्‍द मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

मंत्री शिल्पी ने कहा कि कि बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से बात करते उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि आने वाले वर्षों में वे टॉपर की सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और राज्य का नाम रोशन करें।

दौरे के दौरान मंत्री के साथ विद्यालय प्रशासन, स्थानीय प्रतिनिधि सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top