Haryana

एमएम कॉलेज में ‘मेरा युवा भारत’ द्वारा फ्लैगशिप स्कीम आधारित कार्यशाला का आयोजन

फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में अतिथियों को सम्मानित करते प्राचार्य व स्टाफ सदस्य।

फतेहाबाद, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल ‘मेरा युवा भारत’ के तहत बुधवार को मनोहर मेमोरियल कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। फ्लैगशिप स्कीम आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और जन-धन योजना आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सामाजिक संस्था जिन्दगी के अध्यक्ष हरदीप सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुनील राईका, जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी व कॉलेज से प्रो. प्रतिभा मखीजा ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की।

कार्यशाला के दौरान समाजसेवी हरदीप सिंह ने विद्यार्थियों को जहां नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे बताया वहीं उनसे समाज को नशामुक्त करने में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सॉफ्ट टारगेट करके समाज विरोधी ताकतें उन्हें नशे की दल-दल में धकेल रही हैं। आज युवा के कंधों पर ही युवाओं को बचाने की जिम्मेवारी है। युवा ही समाज को नशामुक्त करने और देश को विकास पर आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हरदीप सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास होने वाली गतिविधियों बारे जागरूक रहे। अगर कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में नशा बेचता है तो इसकी सूचना सामाजिक संस्थाओं या पुलिस को दें। अगर कोई युवा नशे से पीड़ित है तो भी संस्थाएं उसका उपचार करवाने के लिए तैयार हैं। बैंक मैनेजर सुनील राइका ने केन्द्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को लेकर लागू की गई योजनाओं बारे जानकारी दी। अंत में प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी कोहली, डॉ. विकेश सेठी, प्रो. श्रुति, प्रो. प्रीत कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top