Chhattisgarh

दीपावली से पहले कलेक्टर और एसपी का फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च निकालती हुई पुलिस।
समूह में खड़े हुए प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी।

धमतरी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली, गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से रविवार को कलेक्टर अभिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में धमतरी शहर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत रक्षित केंद्र से एसपी द्वारा ब्रीफिंग के साथ हुई। इसके बाद काफिला शहर के प्रमुख मार्ग अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा, मुजगहन, मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड, अर्जुनी मोड़, नहरनाका चौक होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के सामने संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस वाहन लाउडस्पीकर से नागरिकों को शांति एवं कानून-पालन के लिए प्रेरित करते रहे।

कलेक्टर और एसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान स्पष्ट चेतावनी दी कि अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी या किसी भी असामाजिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जिले में तीनस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मोबाइल चेक पोस्ट (एमसीपी), नाकाबंदी, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग और पैदल गश्त के साथ शहर में हर समय विजुअल पुलिसिंग सुनिश्चित की जा रही है। रैंडम चेकिंग के अलावा संवेदनशील इलाकों में गश्ती दल तैनात किए गए हैं। हाल ही में पुलिस ने एक ढाबा और एक मेडिकल स्टोर सील करने के साथ ही एक घर में अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे शांति, प्रेम और सौहार्द के साथ दीपावली का पर्व मनाएं। नशे या अनुशासनहीनता से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

फ्लैग मार्च में एएसपी मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीएम पियूष तिवारी, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, तहसीलदार, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी, नगर निगम अधिकारी, डीआरजी व यातायात पुलिस बल की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top