HEADLINES

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के अंदरुनी 14 गांवों में स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार होगा ध्वजारोहण

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी.

बस्‍तर/रायपुर, 14 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । आजादी के बाद पहली बार छत्‍तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के अंदरुनी 14 गांव में शुक्रवार 15 अगस्‍त स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया क‍ि, ”बीजापुर जिले के गुंजेपर्ती, पुजारीकांकेर, भीमाराम, कोरचोली और कोटपल्ली गांव, नारायणपुर जिले के कुतुल, बेड़माकोटी, पदमकोट, कांदुलनार, नेलांगुर, पांगुर और रायनार तथा सुकमा जिले के उसकावाया और नुलकातोंग में शुक्रवार 15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता द‍िवस पर तिरंगा फहराया जाएगा। यहां आजादी के बाद से स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया गया था। उन 14 गांवों में भी पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।”

सुंदरराज पी ने कहा कि, इन गांवों के पास नए शिविरों की स्थापना से नक्सली पीछे हट गए हैं, इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों द्वारा (स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर) काले झंडे फहराने की घटनाएं लगभग शून्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अब देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त बस्तर के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक दिन है। इन सुदूर गांवों में आया यह बदलाव प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक है। जिन क्षेत्रों में कभी भय और दहशत हुआ करती थी, वहां आज उत्साह के साथ राष्ट्रीय उत्सव की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि, यह बदलाव हमारे सुरक्षाबलों के अथक व निरंतर प्रयासों तथा पिछले कुछ महीनों में आंतरिक क्षेत्रों में नए शिविरों की स्थापना से संभव हुआ है। सुंदरराज ने कहा कि इन शिविरों ने सुरक्षा, आशा और अपनेपन की एक नयी भावना पैदा की है, जिससे डर की जगह आत्मविश्वास आया है। उन्‍होंने बताया क‍ि, जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स जैसे विशेष बल और राज्य पुलिस की सभी शाखाएं तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top