

अनूपपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर एवं निवास में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली तथा जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी सहित कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी एवं सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।
जिला पंचायत कार्यालय में जिपं. अध्यक्ष ने फहराया झंडा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस मौके पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
