
हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय के परिसर में विगत 37 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी असहयोग आंदोलन के रूप में जारी रहा।
यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हम सभी कर्मचारी देश के उन शहीदों को नमन करते हैं जिनकी शहादत के चलते आज हम यह स्वतंत्रता दिवस पर्व मना रहे हैं। स्वतंत्रता के आंदोलन में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के संस्थापक अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वहीं आजादी के आन्दोलन में विभिन्न महान स्वतंत्रता सेनानियों की गुरुकुल शरणस्थली व कर्मस्थली रहा है। खेद का विषय है कि स्वतंत्रत देश में गुरुकुल की रक्षा व भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कानून व्यवस्था को लागू कराने के लिए कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। असहयोग आंदोलन के 37वें दिन मातृशक्ति ने धरने पर बैठकर आंदोलनरत कर्मचारियों को संबल प्रदान करने का कार्य किया है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह 15 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे केंद्रीय कार्यालय के प्रांगण (धरना स्थल) पर आयोजित ध्वजारोहण आंदोलन में प्रतिभाग कर देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय देंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
