Madhya Pradesh

77वां स्थापना दिवस : छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण व कार्यकर्ता मिलन

77वां स्थापना दिवस : छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण व कार्यकर्ता मिलन से गूंजा अभाविप
छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण व कार्यकर्ता मिलन से गूंजा अभाविप

जबलपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जबलपुर महानगर द्वारा 77वें अभाविप स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के पावन अवसर पर छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं भव्य कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन परिषद् के समर्पण, संगठनात्मक दृढ़ता और राष्ट्रनिर्माण की संकल्पशक्ति का प्रतीक बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने अभाविप के 77 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को रेखांकित करते हुए किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् एक ऐसा संगठन है जो न केवल छात्रहितों की लड़ाई लड़ता है, बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की दिशा में युवाओं को संगठित करने का कार्य भी करता है।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के सहायक महाधिवक्ता एडवोकेट विवेक शर्मा का गरिमामय सान्निध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में अभाविप की राष्ट्रवादी कार्यप्रणाली, छात्रों को संस्कारित नेतृत्व देने की भूमिका तथा संगठन के प्रति अपनी गहरी भावनात्मक निष्ठा को साझा किया और कहा

अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने वाला एक जीवंत आंदोलन है। उन्होंने कहा कि परिषद् की विचारधारा और कार्यपद्धति आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है। विशेष रूप से यह भी कहा कि –

जब एक छात्र राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझता है, तभी वह सच्चे अर्थों में अभाविप कार्यकर्ता बनता है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन के उद्देश्य छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति को आत्मसात करते हुए समाज और देश की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

विवेक जी ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि कैसे परिषद ने उन्हें राष्ट्र सेवा का संस्कार दिया और उनके व्यक्तित्व निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका संबोधन युवा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बना।

ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘अभाविप जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इसके पश्चात प्रांत कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और उत्सवमयी उल्लास के साथ स्थापना दिवस को विद्यार्थी उत्सव के रूप में मनाया। पूरे कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय भावना, संगठन निष्ठा एवं गर्व की अनुभूति स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लेकर युवा छात्र-छात्राओं तक की भागीदारी रही। सभी ने अभाविप की वैचारिक शक्ति और संगठनात्मक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांक पचौरी ने किया।

इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों, राष्ट्र सेवा व सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top