Uttar Pradesh

पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया लखनऊ में मोहर्रम क्षेत्र — ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार

लखनऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को मोहर्रम की तैयारियों को लेकर तमाम बातों को रखा। बबलू कुमार ने कहा कि लखनऊ में मोहर्रम क्षेत्र को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया है। 18 एडिशनल एसपी, 54 डिप्टी एसपी, तीन हजार पुलिसकर्मी, आठ सौ महिला पुलिसकर्मी को दो शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी है। मोहर्रम के दिन किसी प्रकार कोई दुर्व्यवस्था ना हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है। मोहर्रम के जुलूस के लिए पतली गलियों को बंद कराया जाएगा और मुख्य मार्गो की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बबलू ने कहा कि मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारियों एवं जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है। इसके साथ ही मोहर्रम कार्यक्रमों के ​आयोजन समिति के लोगों के साथ भी बैठक की गयी है। किसी प्रकार से कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगी।

संबंधित थानों को पूरी तरह से सुबह शाम सतर्कता बरतने के लिए अलग से कहा गया है। लखनऊ पश्चिम जोन के समस्त धार्मिक स्थलों एवं मोहर्रम क्षेत्र के आसपास के इलाकों को भी निगरानी पर रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों के टीमों को सक्रिय किया गया है, जो प्रतिदिन निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया टीम को भी सक्रिय किया गया है, ​किसी खुरापाती व्यक्ति के मैसेज पर भी नजर रखी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top