
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले के थाना मूढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर शनिवार सुबह 5 वर्षीय बच्चे को आयसर कैंटर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा अपनी दादी के साथ परचून की दुकान से नाश्ते का सामान लेकर घर लौट रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना मूंढापांडे के गांव मिलक बृजपुर आशा निवासी भूरा का 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद अरहम शनिवार सुबह 10 बजे अपनी दादी शरीफन के साथ नाश्ते का सामान लेकर दुकान से घर लौट रहा था। उसी दौरान काशीपुर की ओर से आ रहे आयसर कैंटर ने बच्चे को कुचल दिया। सड़क हादसे की जानकारी पाकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कैंटर चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और कैंटर को थाने भेज दिया। जान गवाने वाला बच्चा तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।
थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि सुबह के समय एक आयसर कैंटर ने पांच वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वालों से तहरीर देने को कहा है, चालक और कैंटर को थाने में खड़ा कर दिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल